क्या आपको आपके बचपन की कोई शैतानी याद है जिसे सोचके आप आज भी हस्ते है? बचपन का एक फायदा जरूर रहता है आप नादानी मे क्या क्या बोल जाते है और आपको उसका मतलब भी पता नहीं होता है पर आजके सोशल मीडिया वाले ज़माने मे आपकी प्यारी से नादानी कब वायरल जाये आपको पता भी नहीं चलता है ,थोड़े ही देने पहले एक बच्चा अपनी कटिंग से परेसान था उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल गया , ऐसे ही अभी एक और वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे एक प्यारी सी छोटी बच्ची फूट फूट के रो रही है की मुझे मेरे पति के पास जाना है और उसकी ऐसी हरकत पर उसके परिवार वाले बहुत है रहे है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
अब आ गए है तो यह वीडियो भी देख लीजिये यह बच्चा कितना परेशान है उसके बाल कटवाने से
यह वीडियो देख के आप सोचेंगे की क्या बच्चे ऐसे भी होते है