400 फिल्में करने के बाद रेखा को पसंद था इस फिल्म का रेप सीन, अमिताभ नहीं ये एक्टर थे पहली पसंद, खुद बताया था किस्सा

0
240

मुंबई. बॉलीवुड में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दशकों तक चर्चा में रहने वाली रेखा ने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अमिताभ के साथ प्यार और अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर रेखा ने शोहरत का खास मुकाम हासिल किया है. आज भी देशभर में रेखा के लाखों दीवाने हैं. रेखा की जिंदगी हमेशा ही कॉन्ट्रोवर्सीज से भरी रही और अपने प्यार को लेकर सुर्खियां बटोरती रहीं. 37 साल पहले 1986 में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रेखा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए थे. साथ ही रेखा ने बताया था कि उमराव जान में उनके दमदार अभिनय को भले ही नेशनल अवॉर्ड मिला हो लेकिन ये उनका सबसे बेहतरीन काम नहीं था.

रेखा से जब पूछा गया कि उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म कौन सी है. इसके जवाब में रेखा ने बताया कि अब तक उन्हें कोई भी पूरी फिल्म पसंद नहीं आई है. लेकिन साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म घर में रेखा को अपना रेपसीन काफी पसंद आया था. रेखा ने इंटरव्यू में बताया था कि अब तक मैंने 400 फिल्में कर लीं हैं. लेकिन मुझे केवल घर फिल्म का रेप का सीन बेहद पसंद है. इस सीन को देखकर मुझे खुशी हुई थी कि इस इस सीन में मैंने बेहतर काम किया है.

टूटे दिल से गाया गाना- ‘मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो’

रेखा ने इस इंटरव्यू में अपने टूटे दिल से एक गाना भी फैन्स को सुनाया था. जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में गाया था, ‘मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो, मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे.’ इस इंटरव्यू को 37 सालों बाद आज भी काफी पसंद किया जाता है. रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के किस्से 2 दशकों से भी ज्यादा समय तक बॉलीवुड के गलियारों में सुनाई देते रहे. आज भी रेखा की शादी ना करने के पीछे उनका अमिताभ के लिए प्यार बताया जाता है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये केवल रेखा जानती हैं.

निजी जिंदगी की उथल-पुथल ने दिला दिया नेशनल अवॉर्ड

रेखा ने इंटरव्यू में अपनी सुपरहिट फिल्म उमराव जान के बारे में भी खुलकर बात की. इस फिल्म के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. फिल्म में रेखा ने अपने किरदार में जान फूंक दी थी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रेखा बताती हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म में मैंने कोई चमत्कार किया है. वह फिल्म ऐसे दौर में बनी कि बस बन गई. मैंने इसके लिए कोई खास मेहनत नहीं की थी. हालांकि मैं उस समय निजी जिंदगी में भी कुछ ऐसे ही हालातों से जूझ रही थी तो अपने आप ही ये सब चीजें पर्दे पर आ गईं.’

ग्लैमर की दुनिया में कटी रेखा कि जिंदगी
साउथ के सुपरस्टार और रोमांस के किंग कहे जाने वाले जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली के घर 10 अक्टूबर 1950 को जन्मी रेखा ने बचपन से ग्लैमर की जिंदगी जी है. महज 16 साल की उम्र में रेखा भी अभिनय की दुनिया में आ गईं थीं. हालांकि उस समय रेखा को एक्ट्रेस बनने का उतना शौक नहीं था. बाद में परिवार की आर्थिक हालत खराब हो गई और रेखा को कच्ची उम्र से ही काम करना पड़ा.

इसके बाद रेखा ने भी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जी तोड़ मेहनत तक बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गईं. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ से की थी. यह फिल्म साल 1966 में रिलीज हुई थी.

इसके बाद कुछ साउथ की फिल्में करने के बाद रेखा ने बॉलीवुड का सफर शुरू किया. रेखा ने पहली हिंदी फिल्म अनजाना सफर की थी. साल 1969 में रिलीज हुई यह फिल्म रेखा और विश्वजीत चटर्जी के किसिंग सीन को लेकर काफी चर्चा में रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here