बॉलीवुड एक्टर्स की पॉपुलैरिटी के बारे मे हम सब जानते ही है की वो जनता के बीच कितने पॉपुलर ह। किसी भी एक्टर्स के लिए जनता के बीच अकेले जाना आज के समय मे संभव नहीं है क्युकी सभी लोग अपने पसंदीदा सेलेब्स के साथ सेल्फी लेने की इच्छा रखते ह। इसी के बीच सेलेब्स की सुरक्षा भी बहुत जरुरी होती है इसी के लिए सभी सेलेब्स ने बॉडीगॉर्ड्स रखे हुए है जो हमेशा एक्टर्स की परछाई की तरह उनके साथ रहते है और उनकी सुरक्षा करते है अब अगर बात करे इन बॉडीगॉर्ड्स की सैलरी की तो आप इस चीज से अंदाजा लगा सकते है की इनकी सैलरी किसी हाई क्लास इंजीनियर या फिर किसी लोकल बिज़नेस की सालाना इनकम से भी 3-4 गुना ज्यादा ही होती है हम आपको एक बार फिर सचेत कर रहे है आगे इन बॉडी गॉर्डस की सैलरी सुन आपको गरीब महसूस होने वाला है
तो चलिए शुरु करते है
हमारी लिस्ट मे पहला नंबर है सलमान खान के बॉडीगॉर्ड शेरा जो की काफी पॉपुलर है सलमान खान के साथ ये कई सालो से है|
इनको सलमान खान 2 करोड़ रुपए सालाना देते है।
आमिर खान के बॉडीगॉर्ड युवराज घोरपड़े इनकी सालाना फीस 2 करोड़ रुपए है

दीपिका पादुकोण के बॉडीगॉर्ड जलाल इन्हे वो हर साल १ करोड़ रुपए देती है
Deepika padukone bodygaurdमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जलाल दीपिका के काफी खास है और वो उन्हें हर साल राखी भी बांधती है
अनुष्का शर्मा के बॉडीगॉर्ड है प्रकाश सिंह इन्हे वो सालाना 1 करोड़ 20 लाख रुपए देती है

कटरीना कैफ के बॉडीगॉर्ड बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम बॉडीगॉर्ड्स मे भी आते है इनका नाम है दीपक सिंह ये कभी शारुख खान के बॉडीगॉर्ड भी हुआ करते थे कटरीना दीपक को सालाना 1 करोड़ रुपए देती है
कंगना रनोट के बॉडीगॉर्ड है कुमार हलाकि इन्हे तो आजकल Y + सिक्योरिटी मिली हुई है। कंगना हर साल कुमार का बर्थडे भी बनती हैं और उन्हें घर के सदस्य जैसा समझती है कंगना कुमार को लगभग 90 लाख सालाना सैलरी देती है
Sharukh खान के बॉडीगॉर्ड है रवि सिंह यह शारुख की ९ सालो से हिफाजत कर रहे है शारुख रवि को 2 करोड़ 60 लाख देते है लाख देते है

अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी के बारे मे तो सबको पता ही है इनकी सिक्योरिटी का जिम्मा जीतेन्द्र शिंदे के ऊपर है अमिताभ से इन्हे सालाना लगभग 1 करोड़ 50 लाख मिलते है
आखिर मे बात करे अक्षय कुमार की हलाकि ये खुद इतने फिट रहते हैं चाहे वो कितने ही मार्शल आर्ट्स मे निपुण हो पर उसके बाद भी इनकी सिक्योरिटी के लिए है श्रेयस ठेले है जिनको अक्षय सालाना 1 करोड़ 20 लाख रुपए देते है
हां हमे पता है इतनी सैलरी सुनने के बाद आप यह ही सोच रहे होंगे की काश आप भी ऐसा ही कुछ काम कर रहे होते तो लाइफ सेट हो जाती पर यकीन मानिये आप अभी जो भी कर रहे है उसमे से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है बस बात सोच और नजरिये की है।
हमारा आर्टिकल पढ़के आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स मे जरूर बताये|