क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी खूबसूरती में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर ,देखें बेहतरीन तस्वीरे

0
3230
cricketer -Manoj-Tiwari-wife
cricketer -Manoj-Tiwari-wife

हमारे खेल जगत और बॉलीवुड जगत का नाता तो पुराना है और हमारे खेल जगत के कई मशहूर खिलाड़ियों का दिल बॉलीवुड अभिनेत्रियों परआ चुका है और इन्होने उनसे शादी रचाई है|वही हमारे खल जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्होंने बॉलीवुड जगत की नहीं बल्कि आम लड़कियों से प्यार किया है और उनके साथ ही शादी रचाई है और इन खिलाड़ियों की पत्नियों की भी खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है और ये काफी ज्यादा  पोपुलर भी हो चुकी  है |आज हम बात करने जा रहे है भारतीय टीम के एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में  जिन्होंने एक आम लड़की की के साथ शादी रचाई है पर इनकी  पत्नी  की खूबसूरती ऐसी है की उनके आगे बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी फीकी पड़ जाती है

जी हाँ हम बात कर रहे है भारतीय टीम के जाने माने खिलाड़ी Manoj Tiwari की पत्नी Sushmita की जो की दिखने में बला की खूबसूरत है और  फैन्स तो इनकी तुलना बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कैटरिना कैफ के साथ करते है |वही सुष्मिता रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और इनकी फैन फोल्ल्विंग भी अच्छी खासी है और अक्सर ही ये अपनी खुबसूरत तस्वीरे फैन्स के साथ शेयर करती रहती रहती है जिसे फैन्स बेहद  पसंद करते है |और उनकी ये तस्वीरे खूब वायरल भी होती है |

बता दे मनोज तिवारी और सुष्मिता ने साल  2013 में एक दुसरे  के साथ  शादी रचाई थी और इनका एक बेटा भी  जिसका जन्म साल 2018 में हुआ  था|बता दे मनोज तिवारी और सुष्मिता एक दुसरे को बचपन से ही जानते थे और जब ये बड़े हुए तब इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी और जहाँ मनोज  ने खेल जगत में अपना करियर बनाया तो वही उनकी पत्नी सुष्मिता को मॉडलिंग का काफी शौक था और उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और अपनी बचपन की  दोस्त के साथ ही शादी रचाकर मनोज तिवारी ने अपना घर बसा लिया |

बता दे मनोज तिवारी अपनी पत्नी  सुष्मिता के साथ अक्सर ही हॉलिडे  एन्जॉय करते हुए स्पॉट किये जाते है और सुष्मिता अपने इन खास पालो की खुबसूरत तस्वीरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है जिसे फैन्स बेहद पसंद करते है और इनकी  जोड़ी लोगो को  बहुत पसंद आती है और सुष्मिता की पोस्ट की गयी तस्वीरे अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है |बता दे जब भी सुष्मिता अपने खुबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है तब फैन्स उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद करते है और उनके खुबसूरत लुक और स्टाइल को  देखकर लोग उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस  कैटरिना कैफ से भी करते है और लोगो का ये मानना है की अगर सुष्मिता बॉलीवुड में कदम रखती है तो वे कैटरिना कैफ को कड़ी टक्कर दे सकती है|क्या भारतीय खिलाड़ियों की इन पत्नियों की शक्ल हूबहू मिलती है बॉलीवुड की इन  अभिनेत्रियों से ? - News India Live | DailyHunt
वही मनोज तिवारी की बात करें  तो उनका करियर  कुछ खास  चल नहीं पाया और वे   काफी लम्बे वक्त से  इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे है और इस साल मनोज आईपीएल में भी नजर नहीं आये  थे पर उनके फैन्स इस उम्मीद में बैठे है की मनोज तिवारी जल्द ही  इंडियन क्रिकेट टीम में वापसी करे और अपना  शानदार प्रदर्शन  दिखाए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here