Order Cancel करने पर Instagram Celebrity को Zomato डिलीवरी बॉय ने मारा मुँह में मुक्का वीडियो वायरल

0
6703
Hitesha Chandranee

यह तो हम सभी जानते है की जैसे जैसे डिजिटल दुनिया बढ़ रही है , सभी कुछ मोबाइल फ़ोन के माध्यम से होने लगा है।
आज के समय मे मोबाइल फ़ोन से ही आप आपके घर का बिजली का बिल भर सकते है, बैंक जाकर घंटो लाइन मे लगने से अपना समय बर्बाद होने से बचा सकते सिर्फ मोबाइल से कुछ ही पलो मे बैंकिंग से जुड़े सभी काम कर सकते है। मेट्रो सिटीज जैसी की दिल्ली, मुमबई , बैंगलोर, आदि मे फूड आर्डर डिलीवरी आप जैसे की Swiggy ,Zomato जैसे बड़े बड़े स्ट्रटअप काफी आगे बढे है। इन Apps का यूज़ करके आप अपनी मनपसंद होटल्स से खाना घर बैठे बुलवा सकते है। पर जैसा की हम सब जानते है अगर कुछ अच्छी चीज होती है तो उसके साथ कुछ बुराइया भी आती है ,जैसा की इस केस मे हुआ जिसके बारे मे हम आपको बताने जा रहे है।

बैंगलोर मे एक अपार्टमेंट मे रहने वाली युवती (Hitesha chandranee )ने ३ बजकर ३० मिनट पर Zomato नामकी कंपनी के अप्प से खाना आर्डर किया ,जिसका आर्डर पहुंचने का टाइम कंपनी ने एक घण्टे बाद ४:३० का दिया जो की बड़े शेहरो मे ये आम बात है ट्राफिक की वह्जः से इतना टाइम हो ही जाता है।

कित्नु Hitesha chandranee के अनुसार हुआ यु की खाना उनतक दिए हुए समय के काफी देर तक नहीं पंहुचा ,इससे उन्होंने नाराज होकर Zomato को कम्प्लेन की या तो वो उनका आर्डर अब कैंसिल कर दे या फिर खाना अब फ्री provide करवाए। इसके लिए उन्होंने डिलीवरी बॉय को बहार इंतज़ार करने को कहा और जोमाटो को कम्प्लेन करने लगी इससे नाराज होकर डिलीवरी बॉय ने इंतज़ार करने से मना किया
और गुस्से मे आकर फूड आर्डर को हितेशा से छीन लिया और उन्हें मारपीठ भी की जिससे हितेशा को काफी चोट भी पहुंची। हितेशा एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है इस घटना की जानकरी उन्होंने तुरंत अपने इंस्टाग्राम पर दी जिसके बाद काफी लोग उन्हें सपोर्ट करने लगे।

हितेशा को काफी गंभीर चोट आयी है

Zomato Guy Punched Hitesha

हितेशा एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है इस घटना की जानकरी उन्होंने तुरंत अपने इंस्टाग्राम पर दी

इस घटना से हितेशा मानसिक और शारीरिक रूप से काफी हताहत है

लोगो ने हितेशा का सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट किया और Zomato को इसके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेने की हिदायत दी

महिला दिवस के अगले ही दिन इस तरह की घटना का सामने आना काफी निराशाजनक है

लोगो के मन मे इस घटना के बाद काफी भय है खासकर जो लड़किया अकेली रहती है जॉब और पढ़ाई के सिलसिले से वो काफी प्रभावित हुई है इस घटना से

Zomato ने Hitesha से इस घटना के लिए माफ़ी भी मांगी और उन्हें विश्वास भी दिलाया है की वो इस घटना के खिलाफ सख्त सख्त कदम उठाएंगे

देखिये हितेशा का वीडियो जो उन्होंने तुरंत घटना के बाद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here