हमारे देश में हर साल UPSC की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इन सिविल सेवा में सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और वही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करने के साथ ही आईएएस का सबसे इम्पोर्टेन्ट और मुश्किल इंटरव्यू भी पास करना होता है और इस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते है और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये सवाल उम्मीदवार के नॉलेज को परखने के साथ ही उनके कॉन्फिडेंस लेवल को भी चेक करने के लिए भी पूछे जाते है| इंटरव्यू मे कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसमे candidate का मानसिक स्तर और Presence of Mind को समझा जाता है। आगे हम आपको कुछ ऐसे ही QUESTIONS बताने वाले है जो कई बार IAS जैसी बड़ी बड़ी परीक्षा के इंटरव्यू राउंड मे पूछे गए है। और आज हम आपको UPSC के इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है और साथ ही इनके जवाब भी लेकर आये है|
सवाल – मंगल ग्रह पर सबसे अधिक रोवर भेजने वाला विश्व का पहला देश?
जवाब – अमेरिका
सवाल – भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – प्लास्टिक ग्रीनहाउस कितने समय तक चलते हैं?
जवाब – चार साल
सवाल – प्राचीन भारत में किस विदेशी राजदूत ने “इंडिका” नामक पुस्तक लिखी है?
जवाब – मैगस्थनीज़
सवाल – सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गयी थी?
जवाब – महारानी विक्टोरिया
भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब – गुजरात
सवाल – बिना ऑक्सीजन आपूर्ति के माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
जवाब – राईनहोल्ड मेसनेर
सवाल – काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
जवाब – म्यांमार
सवाल – भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
जवाब – गंगा
सवाल – किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है?
जवाब – उत्तराखंड
सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता है ?
जवाब: औरत का विधवा का रूप सब देख सकते है पर उसका पति कभी नहीं देख सकता
सवाल – अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?
जवाब – मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा |
सवाल – 1 औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब – औरत 1935 मे पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे मे उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 था (19 वी मंजिल पर 35 रूम नंबर) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी|
जी हा कुछ इसी तरह के प्रश्न इंटरव्यू मे पूछ लिए जाते है जिनका सीधा मतलब आपकी हाजिर जवाबी और कॉमनसेंस चेक करना होता है। अगर आप भी किसी एग्जाम कि तैयारी कर रहे है तो इन बातो का ध्यान रखे। हमारी तरफ से
आल डी बेस्ट!