IAS इंटरव्यू सवाल : महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?

0
11600

हमारे देश में हर साल UPSC की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इन सिविल सेवा में सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और वही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करने के साथ ही आईएएस का सबसे इम्पोर्टेन्ट और मुश्किल इंटरव्यू भी पास करना होता है और इस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते है और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये सवाल उम्मीदवार के नॉलेज को परखने के साथ ही उनके कॉन्फिडेंस लेवल को भी चेक करने के लिए भी पूछे जाते है| इंटरव्यू मे कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसमे candidate का मानसिक स्तर और Presence of Mind को समझा जाता है। आगे हम आपको कुछ ऐसे ही QUESTIONS बताने वाले है जो कई बार IAS ( जैसी बड़ी बड़ी परीक्षा के इंटरव्यू राउंड मे पूछे गए है। और आज हम आपको UPSC के इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है और साथ ही इनके जवाब भी लेकर आये है|

सवाल – मंगल ग्रह पर सबसे अधिक रोवर भेजने वाला विश्व का पहला देश?
जवाब – अमेरिका

Mangal Grah

सवाल – भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
जवाब – नई दिल्ली

RBI Head Office Delhi

सवाल – प्लास्टिक ग्रीनहाउस कितने समय तक चलते हैं?
जवाब – चार साल

Greenhouse

सवाल – प्राचीन भारत में किस विदेशी राजदूत ने “इंडिका” नामक पुस्तक लिखी है?
जवाब – मैगस्थनीज़

Indica Book

सवाल – सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गयी थी?
जवाब – महारानी विक्टोरिया

First Post ticket picture Victoria

भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब – गुजरात

सवाल – बिना ऑक्सीजन आपूर्ति के माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

जवाब – राईनहोल्ड मेसनेर

सवाल – काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
जवाब – म्यांमार

सवाल – भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
जवाब – गंगा

Ganga River

सवाल – किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है?
जवाब – उत्तराखंड

सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता है ?

जवाब:  औरत का  विधवा का रूप सब देख सकते है पर उसका पति कभी नहीं देख सकता

सवाल :एक आदमी अंधेरे कमरे में बैठा है कमरे में लालटेन लाइट मोबाइल मोमबत्ती कुछ भी नहीं है लेकिन फिर भी वह व्यक्ति पड़ रहा है ऐसे कैसे संभव है?

dark room

जवाब : कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपि से पढ़ रहा है |ब्रेल लिपि को अँधेरे में भी पढ़ा जा सकता है क्योनिक इसमें उँगलियों का इस्तेमाल होता है |

सवाल : महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?


जवाब : महिला ने बहुत सोच के कहा मेरी दोनों टांगों के बीच में धुटने हैं।

जी हा कुछ इसी तरह के प्रश्न इंटरव्यू मे पूछ लिए जाते है जिनका सीधा मतलब आपकी हाजिर जवाबी और कॉमनसेंस चेक करना होता है। अगर आप भी किसी एग्जाम कि तैयारी कर रहे है तो इन बातो का ध्यान रखे। हमारी तरफ से

आल डी बेस्ट!

All-the-Best

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here