हायर सेकेंडरी की परीक्षा के बाद बहुत सारे स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी मे लग जाते है। प्रतियोगी परीक्षा कई प्रकार की एवं अलग अलग पदों के अनुसार होती है जिसमे General ENGLISH ,MATHS ,SCIENCE , LOGICAL ETC के कई तरह के प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षा कई स्टेप्स मे होती है जिसमे शुरुवात मे written पेपर बाद मे उसे पास करने के बाद इंटरव्यू के राउंड मे पहुंचा जाता है। Interview मे कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसमे candidate का मानसिक स्तर और Presence of Mind को समझा जाता है।
आगे हम आपको कुछ ऐसे ही QUESTIONS बताने वाले है जो कई बार IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज) जैसी बड़ी बड़ी परीक्षा के इंटरव्यू राउंड मे पूछे गए है|
इंटरव्यू के सवाल होते तो साधारण हैं लेकिन इनके जवाब बड़े ही ट्रिकी होते हैं जिसका जवाब दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं| प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थी इतनी मेहनत करके लिखित परीक्षा पास करते हैं लेकिन इंटरव्यू में वो फेल हो जाते हैं| ऐसे में वो इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं की इंटरव्यू के सवाल किसी किताब से नहीं बल्कि खुद के कॉमन सेंस से पूछा जाता हैं तथा इसके आन्सर भी कॉमन सेंस का इस्तेमाल करके ही दिया जा सकता हैं|
आइए जानते हैं उन सवालो के बारे में
सवाल: आप एक हाथ से हाथी को कैसे उठाओगे?
जवाब: ऐसा कोई हाथी ही नहीं जिसके हाथ हो।
सवाल: क्या आप शादी से पहले किसी के साथ सो सकती हैं?
जवाब: हां मैं अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ सो सकती हूं क्योंकि अपने परिवार के साथ सोना कोई गलत बात नहीं होती हैं।
सवाल: मसल-मसल के खड़ा किया और थूक लगा के घुसा दिया।!
जवाब: सुई मे धागा
इस तरह के सवाल सुनकर मन में कुछ अजीब से ख्याल आने लगते हैं लेकिन ऐसे सवाल ट्रिकी होते हैं|
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी जलती हैं
जवाब – ‘सोडियम‘ एक चीज है जो पानी में भी जलती है
सवाल: शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है ?
जवाब: हमारे दांत जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं।
इन सवालो को सुनकर और समझ कर ही जवाब देना चाहिए क्योंकि इन सवालो के जवाब देकर ही आप सफल हो सकते हैं|
सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता है ?
जवाब: औरत का विधवा का रूप सब देख सकते है पर उसका पति कभी नहीं देख सकता
All the best.