तीन साल में दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा, देखें क्या लिख रहे लोग

0
10405
kapil baby boy news troll
kapil baby boy news troll

अपनी शानदार कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा ने आज सुबह अपने फैन्स के साथ एक गुड न्यूज साझा की। कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं, कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटे को जन्म दिया है। कपिल शर्मा के दोबारा पिता बनने पर एक ओर जहां फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तीन साल में दूसरी बार पिता बनने की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं।

कपिल शर्मा ने सुबह फैन्स के साथ खुशखबरी साझा करते हुए ट्वीट लिखा, “नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल।” अपने ट्वीट के साथ ही कपिल शर्मा ने #Gratitude का भी इस्तेमाल किया है।

kapil baby boy troll
kapil baby boy news troll

कपिल और गिन्नी की शादी साल 2018 दिसंबर में हुई थी, जुलाई में गिन्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी। वहीं बाद में कपिल द्वारा इसकी पुष्टि की गई थी। याद दिला दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी की बेटी अनायरा शर्मा बीती 10 दिसंबर को एक साल ही हुई है। ऐसे में इतनी जल्दी दोबारा पिता बनने के लिए कई सोशल मीडिया यूजर्स कपिल को ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे ही एक ट्रोलर ने लिखा- ‘यह काफी जल्दी थी, पिछले साल ही तो आपको एक बेटी भी हुई थी’।

kapil baby boy troll
kapil baby boy news troll

इसके अलावा एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “कपिल पाजी को शुभकामनाएं, बस अब जल्दी से परिवार नियोजन का विज्ञापन ‘2 बच्चों में तीन साल का अंतर जरूर रखें’ शूट कर लेना।” ऐसे ही कई सोशल मीडिया यूजर्स कपिल को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि एक ओर जहां कपिल को कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कपिल को शुभकामनाएं देने वाले फैन्स की भी कोई कमी नहीं है।

kapil baby boy news troll
kapil baby boy news troll
kapil baby boy news troll
kapil baby boy news troll

 

kapil baby boy news troll
kapil baby boy news troll

गौरतलब है कि कपिल शर्मा के इस ट्वीट के बाद से ही उनके फैन्स बेटे को देखने और उसके नाम को जानने के लिए काफी एक्साइटिड हो गए हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। याद दिला दें कि कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ की प्रेग्नेंसी को शुरुआत में काफी सीक्रेट रखा था। लेकिन बाद में खुद उन्होंने इसका खुलासा भी कर दिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here