रावन हिन्दी सिनेमा में क्रिश और द्रोणा के बाद पहली बार कोई ऐसी scifi टेक्नोलॉजी वाली फिल्म जिसमे कोई ऐसा सुपरस्टार मिलने वाला था जो सुपरमैन की तरह उड़ा और हीमैन की तरह दुश्मनों का सफाया किया. बॉलिवुड के किंग खान ने अपनी फिल्म रा वन के साथ एक बार फिर साबित कर दिया था कि आखिर क्यूं उन्हें बॉलिवुड का किंग खान कहा जाता है.
शाहरुख खान ने भी फिल्म “रा वन” जो कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था , उसमें अपना सब कुछ झोंक दिया था . फिल्म में एक दो नहीं बल्कि तीन तीन निर्देशकों ने काम किया है. फिल्म के गीतों को लोकप्रिय बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के गायक एकॉन का सहारा लिया गया है. फिल्म को और भी दिलचस्प बनाने के लिए इसको 3 डी में भी ढाला गया है. फिल्म में एनीमेशन और स्टंट को देखकर आप खुद को हॉलिवुड की सैर करता हुआ पाया. और यह सब करने की क्षमता सिर्फ शाहरुख ने दिखलाई है. माना कि शाहरुख खुद अपने मुंह से कहते आए हैं कि वह बॉलिवुड के असली किंग हैं लेकिन इसमें कुछ गलत भी नहीं है और फिल्म रा वन देखने के बाद तो सबने यही कह।
फिल्म मे करीना कपूर और शाहरुख खान के अलावा हमे कोई याद है तो वो है उनका ऑनस्क्रीन बेटा जो की फिल्म मे अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी क्यूटनेस और hairstyle के लिए काफी फेमस हुआ Raone मूवी २०११ मे रिलीज़ हुई थी तब उनके ऑनस्क्रीन बेटे की उम्र सिर्फ 12 साल थी जो की अब 9 साल बाद अब काफी बदल चुके है।
आइये हम उनसे आपको मिलवाते है।
मूवी मे इन्होने शारुख के बेटे का किरदार निभाया था जिसमे इनका नाम प्रतीक था
अपने रियल लाइफ माता पिता के साथ। असल जिंदगी मे इनका नाम अरमान वर्मा है

छमक छल्लो इस मूवी का बहुत हे फेमस सॉन्ग था जिसे काफी पसंद किया गया
8 साल पहले प्रतीक रावन मे कुछ ऐसे दीखते थे और अगली फोटो मे आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे
8 साल बाद प्रतीक काफी बदल चुके है
अरमान की हाइट भी काफी बढ़ चुकी है
परिवार और दोस्तों के साथ डिनर करते हुए अरमान
Hahaha