Sacred Games की कुकू Kubra Sait का आइलैंड मे बिकिनी पहन फिसला पैर! वीडियो वायरल

0
8554

अब इंडस्ट्री मे अपनी पहचान बना चुकी है। कुब्रा एक मॉडल ,TV होस्ट , और एक्ट्रेस है। कुब्रा ने कई फिल्मो मे काम किया है जैसे की सुल्तान, रेडी ,सिटी ऑफ़ लाइफ जैसी कई फिल्मो मे अभिनय कर चुकी है। कुब्रा बॉलीवुड मूवीज के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix पर भी web सीरीज मे भी काम कर चुकी है। उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ कुब्रा ने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी और सीरीज मे ऐसे कई दृश्य थे जिसकी वजहों से कुब्रा सुर्खियों में है। कुब्रा अपने सोशल मीडिया अपनी ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती रहती है जो की सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी होती है।

Kubra sait

Kubra का जन्म 24 जुलाई 1983 को कर्नाटक राज्य के बंगलोर शहर एक मुस्लिम परिवार में हुआ. कुबरा के पिता का नाम मोहम्मद हदीद हैं. कुबरा सेठ की माता का नाम यस्मिन सेठ हैं जो की एक सफल बिजनेस वुमन हैं. कुबरा के पिताजी ने अपनी पत्नी को 42 वर्ष की उम्र में तलाक दे दिया था. कुबरा का एक भाई भी है. जिसका नाम दानिश सेठ हैं. दानिश एक सफल रेडियो जॉकी हैं. वे अपने सुपारी वाले प्रेंक(prank) से फेमस हुए थे.

Kubra Sait

वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ कुब्रा ने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी और सीरीज मे ऐसे कई दृश्य थे जिसकी वजहों से कुब्रा सुर्खियों में है।

कुकू के किरदार के अलावा कुब्रा ने दूसरी मूवीज एंड वेबसेरीज़ मे काफी बोल्ड किरदार निभाए है

Kubra sait

बीच पर कुछ इस अंदाज मे करवाया फोटो शूट

Kubra sait

लगता है कुब्रा को बीचेस कुछ ज्यादा ही पसंद है इसलिए की अधिकतम तस्वीरें केवल बीच साइड ही है।

तैरने मे काफी माहिर है कुब्रा यह वीडियो उन्होंने ग्रीस मे स्विमिंग करते हुए बनाया था

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

फ़िलहाल कुब्रा स्पेन मे हॉलीडेज बना रही है वहाँ के समुद्रीय किनारो से वीडियोस अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही मे उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया जिसमे वो बिकनी मे पानी पर जाने से पहले फिसल जाती है।

View this post on Instagram

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here