शिल्पा शेट्टी ने पहली बार दिखाया अपनी बेटी समीषा का चेहरा वायरल हुआ वीडियो

0
2191
shilpa shetty daughter Sameesha
shilpa shetty daughter Sameesha

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक्टिंग और खूबसूरती के साथ साथ अपनी फिटनेस और डांस के लिए भी काफी फेमस है। शिल्पा शेट्टी को पिछले साल एक बेबी गर्ल की माँ बनी थी जिसका नाम उन्होंने समिषा रखा थ। शिल्पा ने हमेशा से ही समीषा को सोशल मीडिया की नजरो से दूर रखा कित्नु एक साल बाद समीषा के बर्थडे पैर शिल्पा ने खुद समीषा का एक क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो की सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है

शिल्पा का समीषा के पहले एक लड़का है जिसका नाम विवान है विवान को शिल्पा ने २०१२ मे जन्म दिया था

shilpa and baby vivan

यह फोटो एक शो के दौरान लिया गया है

Viaan-Raj-Kundra

शिल्पा और राज कुंद्रा विवान के साथ काफी समय बिताते है

shilpa vivan and raj kundra

आपको बता दे की शिल्पा ने दूसरा बेबी समीषा को सरोगेसी के जरिये किया है। शिल्पा ने हाल ही मे एक समीषा के पहले बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया है |

shilpa daughter

मीषा पहली बार शिल्पा को माँ कहती है , और शिल्पा समीषा के साथ वीडियो मे बहुत सारी बाते करती नजर आती है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं शिल्पा शेट्टी और अपने योग के वीडियो शेयर करती रहती है
हम आपको बता दें कि शिल्पा दोबारा से फिल्मी पर्दे पर लौटने की भी तैयारी में हैं। वो निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में नजर आने वाले हैं।

hungama-2-shilpa shetty

इसके अलावा वो फिल्म निकम्मा में भी नजर आएंगी।

shilpa shetty nikamma

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here