मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन (Mandira Bedi’s husband Raj Kaushal dies of heart attack)

0
4060

बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास गर्ल मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज कौशल का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. अभी इस बारे में और डिटेल्स नहीं आई हैं. राज कौशल ने बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, प्यार में कभी कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है का निर्देशन किया था.

एक्ट्रेस और टीवी प्रेज़ेंटर मंदिरा बेदी और डायरेक्टर राज कौशल 14 फरवरी, 1999 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की मुलाकात 1996 में एक टीवी शो ‘फिलिप्स-10’ दौरान हुई थी. तब राज कौशल मुकुल आनंद के चीफ असिस्टेंट हुआ करते थे और इस शो के लिए वह ऑडिशन ले रहे थे.

मंदिरा भी इस शो के लिए ऑडिशन देने आई थीं. मंदिरा ने तब तक टीवी शो ‘शान्ति’ औऱ फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काम करके इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी थीं. इस मुलाकात के बाद दोनों अक्सर मिलने लगे और धीरे धीरे एक दूसरे को लेकर सीरियस होते गए. आखिरकार तीन साल डेट करने के बाद 1999 में दोनों ने भारतीय रीति रिवाजों से शादी कर ली.

राज-मंदिरा की शादी के 12 साल बाद पैरेंट्स बनने का फैसला किया. 2011 में वो उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम दोनों ने वीर कौशल रखा. वीर कौशल की उम्र अभी 11 साल है. इसके बाद पिछले साल ही मंदिरा बेदी और राज कौशल ने तारा नाम की चार साल की लड़की को गोद लिया है और सोशल मीडिया पर एक हैप्पी फैमिली फोटो के साथ ये न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी.

फिलहाल राज कौशल की अकस्मात डेथ से पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है और एक्ट्रेस को लगातार सब संवेदना संदेश भेज रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि मंदिरा के पति राज की मौत हार्ट अटैक (Mandira Bedi Husband Raj Kaushal Heart Attack) के बाद अस्पताल में हुई। राज ने बतौर अभिनेता अपना करियर शुरू किया था। राज कौशल ने अपने करियर में तीन फिल्मों, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘एंथनी कौन है’ और ‘शादी का लड्डू’ का डायरेक्शन भी किया। राज कौशल के निधन को लेकर बॉलीवुड की तमाम सेलेब्स ने शो व्यक्त करना शुरू कर दिया है।

राज कौशल ने रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशमिजाज तस्वीरें की थीं और उसी में वह सभी मुस्कुराते हुए और कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आए। इसके बाद अब इस खबर ने सभी को हैरान और दुखी कर दिया है। परिवार ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, अभिनेता रोहित बोस रॉय ने राज के आकस्मिक निधन की खबर की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

उन्होंने राज के साथ एक हैप्पी फोटो शेयर की और एक लंबा नोट लिखा। अभिनेता रोहित बोस रॉय ने लिखा, ‘राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई… जहां भी आप हैं वहां खुशियां फैलाते रहें… अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं! हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि … दुर्भाग्य से, मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई…।’

भगवान मंदिरा और उनके परिवार को इस कठिन समय से लड़ने की शक्ति दे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here