द कपिल शर्मा शो: सलमान खान ने सुनील ग्रोवर को किया फोन? शो में कर सकते हैं वापसी

0
2029
sunil is back
sunil is back

सोनी टीवी पर आने वाला शो द कपिल शर्मा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शो में से एक है. शनिवार और रविवार का आने वाले इस शो में कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कीकू शारदा जैसे कलाकार शामिल है. वहीं इससे पहले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी शो का अहम हिस्सा थे.जो इस शो में गुत्थी का किरदार निभाते थे. सुनील के इस किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था.

द कपिल शर्मा शो में कपिल के साथ-साथ दर्शर गुत्थी को भी काफी पसंद करते थे. लेकिन  सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुई अनबन के बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था.जिसके बाद उनके फैन्स काफी निराश हुए थे. वहीं अब ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि सलमान खान सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को एक साथ लाने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

सलमान ने नहीं किया सुनील को फोन

salman and sunil grover
salman and sunil grover

वहीं सुनने में ये भी आ रहा था कि सलमान ने शो में वापस बुलाने के लिए सुनील को फोन भी किया था. लेकिन सूत्रों ने बताया कि सुनील ग्रोवर को सलमान खान का कोई फोन नहीं आया और वो वापस नहीं लौट रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि सुनील ग्रोवर ने हाल ही में वेब सीरीज तांडव में काम किया है.और उसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई और सुनील उसी में खुश है.

सुनील को नहीं छोड़ना चाहिए था शो- कपिल

kapil-sharma-sunil-grover
kapil-sharma-sunil-grover

वहीं जब सुनील कपिल का शो छोड़ कर गए थे तो तब कपिल शर्मा ने कहा था,  मैं केवल इतना कह सकता हूं कि सुनील को हमारा शो कभी नहीं छोड़ना चाहिए था, हम सभी अपने शो की सफलता का हिस्सा थे. कपिल ने कहा कि सुनील मेरा सीनियर है और मैं उनकी प्रतिभा के लिए सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं. मुझे लगता है कि सुनील को अपने आसपास के लोगों ने शो छोड़ने के लिए उकसाया  होगा.

ये भी पढ़ें- सुनील ग्रोवर बोले – “हेटर्स की परवाह नहीं पर माँ बहन की गन्दी गाली क्यू “?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here